निलेश दीपू ( मद्धेशिया)

Posted By: हेमराज मद्धेशिया

On: 03-10-2020

Category: महत्वपूर्ण व्यक्ति

Tags: बलिया

बिल्थरारोड (बलिया ) बॉलीवुड के सुपरस्टार हो या भोजपुरी फिल्म के अभिनेता देश, प्रदेश या किसी भी पार्टी के नेताओ की हूबहू आवाज निकालते हैं | निलेश दीपू ( मद्धेशिया) बिल्थरा रोड बलिया वार्ड नंबर 3 निवासी 26 वर्षीय निलेश दीपू देश के जाने माने राजनेताओं, फिल्म हस्तियों विभिन्न गाड़ियों , कार्टूनों और जानवरों की आवाज निकालने में अपनी एक अलग पहचान बनाते नजर आ रहे हैं इस कारण हर उम्र के लोगों के चहेते बन गए हैं और आलम यह है की सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब पर इन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल कर लिया है ।

आवाज के बेताज बादशाह नीलेश  दीपू मधेशिया के कंठ में ऐसी कला है जो किसी को हैरत में डाल देती है | करीब 9 साल की उम्र में ही निलेश दीपू द्वारा स्कूल के अध्यापको / प्रधानाध्यापकों के   हूबहू आवाज की नकल करने की कला आज उनकी एक अलग पहचान बन चुकी है | स्कूल के दिनों में इनके दोस्त स्कूल के प्रधानाध्यापक और अध्यापक की आवाज हूबहू सुनते थे और हंसते थे और धीरे-धीरे निलेश दीपू के हौसला बढ़ता गया । इन्हों ने दूसरों की आवाज की कॉपी करने में महारत हासिल कर ली। और आज वह पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सोनिया गांधी , राहुल गांधी , यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , पूर्व मुख्यमंत्री मायावती  ,पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव आदि के अलावा राजनेता फिल्म हस्तियों शाहरुख खान अक्षय, कुमार , अमिताभ बच्चन, आमिर खान, नाना पाटेकर ,रवि किशन, राजकुमार , दिनेश लाल यादव निरहुआ की हुबहू  आवाज निकाल लेते हैं तथा रामायण, महाभारत के कई प्रमुख पात्रों  के डायलॉग निलेश को याद है | नीलेश अपने मिमिक्री के दर्जनों वीडियो बना चुके हैं जिसका वीडियो फेसबुक, यूट्यूब सब्सक्राइब फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं आज विभिन्न स्कूल महाविद्यालय नगर के अन्य कार्यक्रम में निलेश दीपू को विशेष रुप से बुलाया जाता है निलेश के अंदर एक ऐसी कला है जो सबके चहेते बने हुए हैं और दर्शक भावविभोर होकर देखते व सुनते है। नीलेश तीन भाइयों में सबसे छोटे है नीलेश बताते है की आज के समय मे दो सौ लोगो की मिमिक्री कर सकता हु। अभी हाल ही में एक निजी पोर्टल चैनल पर  इनके वीडियो वीडियो को 1 दिन में 12 लाख लोगों देखा और हाल ही में कोविड -19 पे बनाया गया एक बचाव संदेश मिमिक्री वीडियो जो कई चैनल पर वायरल है ।

देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी तथा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के आवाज को दर्शाया गया है।



निलेश दीपू ( मद्धेशिया) की विडियो - गैलरी देखे ...

Back To LIST



महत्वपूर्ण स्वाजातीय व्यक्तियों का लिस्ट

Popular Link