अमित मद्धेशिया
Posted By: दयाशंकर मध्यदेशिया
On: 25-03-2017
Category: महत्वपूर्ण व्यक्ति
Tags: मऊ
सन् 2017 में उपलब्धि
अमित मध्देशिया ने अपने मध्देशिया समाज का नाम, मान, सम्मान पूरी दुनिया में फैलाया ...
अमित मध्देशिया द्वारा निर्देशित डाक्यूमेंट्री ( दि सिनेमा ट्रेवलर्स ) को नेशनल फिल्म अवार्ड के तहत स्पेशल जूरी अवार्ड मिला |
अमित की फिल्म की स्क्रीनिग विश्व के 45 देशों में काफी दिनों से लगातार चल रही है | अमेरिका के दर्जनों शहरों में चल रहा है |
अमित मध्देशिया के इस उपलब्धी पर मध्देशिया समाज के हर वर्ग काफ़ी खुश है साथ ही साथ मध्देशिया समाज का आशीर्वाद है की अमित मध्देशिया इसी तरह अपना साथ में अपने समाज का नाम पूरी दुनिया में ऐसे ही फैलाते रहे |
जय बाबा गणिनाथ ....
महाराष्ट्र के सिनेमा नगरी मुम्बई के अन्धेरी में पिकल जार प्रोडक्शन हाउस से तम्बू सिनेमा पर बनाई गयी सीरीज फोटोग्राफी भारत समेत विश्व के विभिन्न देशो के ख्याति प्राप्त फोटो विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया तथा पापुलर विजुअल कल्चर पर अमित द्वारा बनायी गयी फोटोग्राफी श्रृंखला कई पुरस्कार जीत चुकी है | सोनी वर्ल्ड फोटो प्रतियोगिता 2009 तथा 2010 तथा वर्ल्ड प्रेस फोटो प्रतियोगिता में विश्व में प्रथम स्थान पाने के साथ चीन के चाइन फोटोग्राफी एसोसिएशन द्वारा बीजिंग में भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया | जर्मन के हईटनवर्ग विश्वविद्दालय ने अमित को शार्ट टर्म रिसर्च फेलोशिप प्रदान किया |
मऊ नगर के रौजा मुहल्ले में श्रीमती मंजू मध्यदेशिया के कोख से जनमे अमित के पिता का नाम डा० रामगोपाल है | जन्म से माता-पिता तथा दादा दुखान्ति प्रसाद गुप्त के द्वारा दिया सुसंस्कार व उत्तम शिक्षा ने अमित को सम्मान के उच्च शिखर पर पहुंचाया | अमित की प्राथमिक शिक्षा स्थानीय फातिमा कान्टवेन्ट स्कूल से प्रारम्भ हुई तथा बाल विद्द्या मन्दिर लखनऊ से जूनियर तथा बिरला विद्द्या मन्दिर नैनीताल से, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की सर्वोच्च अंको से प्राप्त किया | इंजीनियरिंग के कम्प्यूटर साफ्टवेयर में चयनित होने के बाद अमित ने दिल्ली विश्वविद्दालय हिन्दू कालेज से इंगलिश आनर्स के साथ स्नातक की उपाधि लिया | इसके पश्चात दिल्ली के जामिया इस्लामिया विश्वविद्दालय से एम०जे० की उपाधि सर्वोच्च अंको से प्राप्त किया | वर्तमान में मुम्बई के अन्धेरी में पिकल बाजार प्रोडक्शन हाउस में डाकूमेन्टरी फिल्मो का निर्माण कर रहा है | अमित को टोटो फण्ड दा आर्ट्स के इमेजिन फोटोग्राफर एवार्ड से बंगलोर में सम्मानित किया गया | इसके अतिरिक्त टोक्यो, मलेशिया के एनेक्स गैलरी मलेशिया, एज गैलरी हांगकांग टू जीरो वन टू, जापान टोकियो विश्वविद्दालय, वाईट फोर्ड प्ले हाउस समेत दर्जनों संस्थाओं ने अमित को सम्मानित किया है | यूनिसेफ द्वारा दिल्ली के इनहैविटेट सेन्टर के सभागार में भव्य समारोह आयोजित कर सम्मानित करते हुए उसके उनके द्वारा लगाये गए फोटो प्रदर्शनी की सराहना की गयी |
अमित मध्यदेशिया अपने द्वारा बनायी जा रही तम्बू सिनेमा के प्रति काफी आशान्वित है | उक्त फिल्म मराठी, हिंदी तथा अंग्रजी तीनों भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी | आशा ही नही हमे पूर्ण विश्वास है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अमित मध्यदेशिया की कृतिया मध्यदेशीय समाज को एक बार पुनः आलोकित करेगी |