संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ सेवाश्रम - झारखण्ड

On: 10-07-2021
Category: महत्वपूर्ण स्थान
Posted In: झारखण्ड
Tags: धनबाद
झारखण्ड धनबाद लाल बंगला मध्यदेशीय वैश्य समाज का गौरव "संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ सेवाश्रम" संपूर्ण हलवाई समाज का सिद्ध पी बाबा गणिनाथ जी का मंदिर सह धर्मशाला :-
धनबाद जिला में हलवाई समाज का 65 सालों का सपना था कि अपना मंदिर धर्मशाला हो, अपना जिसे बिहार मुंगेर जिला मूल निवासी श्री परमानंद प्रसाद जी ने अपनी माता स्वर्गीय राम दुलारी देवी के हाथों धनबाद जिला कमेटी को जमीन दान देकर सपना साकार बना दिया।
वर्तमान धनबाद जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार गुप्ता ने कड़ी मेहनत कर समाज के समर्पित लोगों को जोड़कर समाज के समर्पित लोगों तथा धनबाद के सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि से सहयोग लेकर बाबा गणिनाथ जी का मंदिर बनवाया गया |साथ साथ भव्य सभागार, स्टेज, 6 अतिथि साला रूम तथा 6 शौचालय, बाउंड्रीवाल, बड़ा गेट का निर्माण विपरीत परिस्थितियों तथा चुनौतियों का सामना करते हुए किया गया है।
धनबाद जिला कमेटी और संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ सेवा आश्रम ट्रस्ट के कुशल नेतृत्व के बल पर यह कार्य किया जा रहा है।
हर साल यहां भादो महीने में भव्य जयंती समारोह का आयोजन होता है जिसमें धनबाद के सांसद , विधायक शिरकत करते हैं। लाल बंगला हलवाई समाज का सिद्ध पी बन चुका है और झारखंड में अपना प्रभुत्व रखता है।
धनबाद जिला के इतिहास में स्वर्ण अक्षर में जमीन दाता माननीय परमानंद प्रसाद जी तथा निर्माण करता श्री अखिलेश कुमार गुप्ता का नाम लिखा जाएगा। इस निर्माण में अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रेमचंद सा राष्ट्रीय महामंत्री श्री बसंत कुमार गुप्ता और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार गुप्ता ने भी सराहनीय योगदान दिया है।