कानु भवन
On: 25-03-2017
Category: महत्वपूर्ण स्थान
Posted In: पश्चिम बंगाल
Tags: सिल्लीगुरी
सिलीगुड़ी शहर एवं स्वजातीय बंधुओं की जनसंख्या के साथ प्रथम स्वजातीय कानू भवन निर्माण का संक्षिप्त परिचय।
शहर सिलीगुड़ी दार्जिलिंग जिला पश्चिम बंगाल प्रांत में बसा हुआ एक हिमालय की तलहटी का शहरी क्षेत्र है । पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर जिला दार्जिलिंग की हरी-भरी वादियों और ंडी जाएं दिल के मुंह में लेती हैं।
यह पर्यटन स्थल के साथ भारतीय मानचित्र पर प्रमुख शहरों में एक है । कारण शहर से 100 किलोमीटर के दायरे में 3 देशों नेपाल, भूटान के साथ बांग्लादेश की सीमाएं लगती हैं । इस शहर को अपनी हरियाली एवं चाय बागानों के इर्द-गिर्द बसा होने का गौरव प्राप्त है।
यह बताना भी प्रासंगिक है कि भारत के 8 पूर्वोत्तर राज्यों सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड में जाने के लिए एकमात्र प्रवेश द्वार सिलीगुड़ी कोरिडोर ही है।
स्वजातीय बंधुओं की जनसंख्या
आज सिलीगुड़ी शहर में वर्तमान स्वजातीय जनसंख्या 12000 से 14000 एवं सिलीगुड़ी शहर के अलग बगल समस्त दार्जिलिंग जिला में अनुमानित 10000 से 12000 स्वजातीय वास करते हैं।