सन्त गणिनाथ राजकीय स्नातकोतर विद्यालय

On: 08-03-2017

Category: महत्वपूर्ण स्थान

Posted In: उत्तर प्रदेश

Tags: मऊ

सन्त गणिनाथ राजकीय पी०जी०कालेज‚ मोहम्मदाबाद गोहना मउ विगत् ३६ वर्षो से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर प्रगति पथ का राही बना हुआ है। अपने स्थापना काल से ही उत्कृष्ट परीक्षाफलों ‚ स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों⁄रोवर्स रेंजर्स‚ क्रीडाऍ एवं विविध शिक्षणेत्तर गतिविधियों के द्वारा इस पी०जी०कालेज ने जो अभ्युदय प्राप्त किया है उसके सम्पूर्ण तथा सर्वांग विवेचन का प्रस्तुतीकरण अशक्य है। तथापि सुह्रर्द सपर्या एवं यथा धीः समासरूपेण इल सधु कलेवर में प्रसतुत है– यह कालेज मउ से २४ किमी पश्चिम एंव आजमगढ से २३ किमी पूरब में मउ–आजमगढ रोड पर अवस्थित है। सडक मार्ग् से यह स्थान वाराणसी आजमगढ इलाहाबाद लखनउ गोरखपुर गाजीपुर जैसे नगरो से जुडा है रेल मार्ग से पूर्वोत्तर रेलवे से मउ बलिया शाहगंज मार्ग पर है मोहमम्दाबाद रेलवे स्टेशन पर उतर कर रिक्शा अथवा पैदल इस कालेज तक पहुचा जा सकता है।

Back to List

सन्त गणिनाथ राजकीय स्नातकोतर विद्यालय के फ़ोटो



महत्वपूर्ण स्वाजातीय स्थानों का लिस्ट

Popular Link